




हर एक सपना है
जो तुझसे ही शुरू हो जाए,
तुझे मनाने मैं बहुत सारा
वक्त जाया हो जाए ।।a
हसी भरी तेरी मुस्कान
मुझे बहुत भाही है,
तुझे हर दिन देख कर
तु दिल में समाई है।।
खुशियां खुशियां बिछा दूंगा
तेरी ही कदमों मैं,
हर ओ खुशियां खरीदना चाहूंगा
मैं एक बाजार में ।।
प्यारी है तेरी ओ मुस्कान
जिससे ये दिल की रूबरू है खुशियां,
छोटा एक मकान हो
जिंदगी भर के लिए तेरा हाथों मैं हाथ हो।।
छोटी है जिंदगी
बीत जाए कुछ पल,
कभी मत रूठना
छोटी छोटी बात पर ।।
परेशान तो में करता हु तुझे
कोई बात का भूरा भी लगे,
कह देना मुझे गुस्से में सवार होकर
नाराज नही रहूंगा तेरे कुछ कह देने से ।।


