खुशियों का पहला
एहसास होती है मां ।।
हर रोने के बाद
नज़दीक करनेवाली होती है मां ।।
बचपन की खुशियों का
मोहताज होती है मां ।।
बीमार होने के बाद
पूरी रात जागते रहने वाली होती है मां ।।
छोटी मोटी गलतियों को
समझदारी से समझाने वाली होती है मां ।।
हर एक ख्वाहिश की गुंजाइश
करने वाली होती है मां ।।
मस्ती के मार से
बचाने वाली होती है मां ।।
हमारी जिंदगी भर की खुशियों का
एक आईना होती है मां ।।
जिंदगी के हर सुख दुःख मेअपने साथ होती है मां ।।







अपकी हर एक खुशियों के लिए कुर्बान है माँ..